सत्यम के घटनाक्रम से भारतीय शेयर बाजारों के कमजोर कारोबार की आशंका के चलते विदेशी फंडों द्वारा तेजी के साथ पूंजी प्रवाह किये जाने से शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे लुढ़क गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को 48.28/29 के स्तर पर बंद हुए घरेलू मुद्रा में आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियाई शेयर बाजारों के कमजोर कारोबार का दबाव रहा, मसलन रुपया 26 पैसे टूटकर 48.54 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।