Categories: बैंक

एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को सर्वाधिक पूंजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:36 AM IST

एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को बुधवार को बंद हुए अपने नए फंड ऑफर (एनएफओ) में ऐक्टिव फंड क्षेत्र में सर्वाधिक पूंजी संग्रह हासिल हुआ है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें 12,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं और अन्य 1,000 करोड़ रुपये हासिल होने की उम्मीद है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन रात तक आएंगे। 
भारतीय इक्विटी बाजारों में शानदार तेजी और इक्विटी द्वारा दिए गए मजबूत प्रतिफल की वजह से निवेशक म्युचुअल फंडों के एनएफओ की ओर आकर्षित हुए हैं। पिछले महीने, वैल्यू रिसर्च के आंकड़े के अनुसार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फ्लेक्सीकैप फंड को अपने एनएफओ में 9,808 करोड़ रुपये की पूंजी हासिल हुई। वर्ष 2017 में पैसिव फंड – भारत 22 ईटीएफ को एनएफओ के जरिये 14,499 करोड़ रुपये मिले थे। 

एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी अच्छा पूंजी प्रवाह हासिल हुआ है।

First Published : August 26, 2021 | 12:15 AM IST