Representative Image
महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में यदि आप बैंक से जुड़ा कोई काम करने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आज बैंक खुले हैं या नहीं।
जानें आज बैंक खुले हैं या नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा आम चुनाव 2024 के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसलिए, अगर आपको कोई जरूरी काम है, तो उसे कल के लिए प्लान करें।
बैंक की छुट्टी पर डिजिटल सेवाएं रहेंगी जारी
बुधवार, 20 नवंबर को मुंबई, बेलापुर, कानपुर और नागपुर क्षेत्र में बैंकों की छुट्टी है। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की वजह से ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी।
ग्राहक घर बैठे ही अपने कई बैंकिंग काम जैसे फंड ट्रांसफर, यूपीआई पेमेंट और अन्य वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। एटीएम और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी 24×7 चालू रहेंगे। इसके अलावा, एफडी, आरडी जैसे निवेश के विकल्प भी नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Maharashtra elections: 20 नवंबर को महाराष्ट्र में क्या खुला रहेगा और क्या बंद? जानें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 288 सीटों पर मतदान जारी
महाराष्ट्र में आज विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे जिले की कोपरी-पचपखड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार प्रकाश दिघे से है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका सामना कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडधे से है।
वहीं, एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजीत पवार बारामती सीट पर अपने परिवार की परंपरागत सीट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका मुकाबला एनसीपी (एसपी) के युंगेंद्र पवार से है।
पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं, शिवसेना को 56 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। इससे पहले, 2014 में बीजेपी ने 122, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें जीती थीं।