facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

एचडीएफसी दुनिया की सात बेहतरीन कंपनियों में

Last Updated- December 07, 2022 | 8:45 AM IST

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी गोल्डमैन सैक्स ने होमलोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी का नाम फाइनेंशियल सेक्टर की उन सात सबसे अच्छी कंपनियों में शामिल किया है जिसने वैश्विक स्तर पर कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद अपने अच्छे प्रदर्शन को लंबे समय तक बरकार रख पाने में सक्षम रही हैं।


इस सूची में एचडीएफसी के अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड और मॉर्गन स्टैनली का नाम भी शामिल है। लंबे समय तक बाजार में बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखने वाली कंपनियों पर छपी इस नई रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स ने बीबीवीए, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टैनली, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक,स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, बैंको ब्रैडेस्को और एचडीएफसी का नाम शामिल किया है।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीआरआईसी में सूचीबध्द बैंकों ब्रैडेस्को और एचडीएफसी दो ऐसे कंपनियों की पहचान की है जो फाइनेंशियल रिटर्न देने और अपने इएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और कार्यकुशलता) में बढ़ोतरी करने में सक्षम रहें हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इनको जीएस (गोल्डमैन सैक्स) सस्टेन फोकस सूची में अग्रणी बीआरआईसी कंपनियों में चुना गया है। 

इन सात कंपनियों को जीएस सस्टेन फोकस सूची में शामिल करने के पीछे कारण बताते हुए गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि ये कंपनियां बाजार में अपने प्रदर्शन को लंबे समय तक टिकाऊ रख पाने में सफल रहें हैं और इनका विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंकिंग क्षेत्र से ली गई सात सबसे अच्छी कंपनियों में शमिल  है जबकि दो अन्य भारतीय बैंक आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी इन सात कं पनियों केअलावा बेहतर प्रदर्शन करनेवाली कंपनियों के रूप में उभर कर सामने आया है।

First Published - July 2, 2008 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट