facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

एचडीएफसी दुनिया की सात बेहतरीन कंपनियों में

Last Updated- December 07, 2022 | 8:45 AM IST

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी गोल्डमैन सैक्स ने होमलोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी का नाम फाइनेंशियल सेक्टर की उन सात सबसे अच्छी कंपनियों में शामिल किया है जिसने वैश्विक स्तर पर कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद अपने अच्छे प्रदर्शन को लंबे समय तक बरकार रख पाने में सक्षम रही हैं।


इस सूची में एचडीएफसी के अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड और मॉर्गन स्टैनली का नाम भी शामिल है। लंबे समय तक बाजार में बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखने वाली कंपनियों पर छपी इस नई रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स ने बीबीवीए, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टैनली, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक,स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, बैंको ब्रैडेस्को और एचडीएफसी का नाम शामिल किया है।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीआरआईसी में सूचीबध्द बैंकों ब्रैडेस्को और एचडीएफसी दो ऐसे कंपनियों की पहचान की है जो फाइनेंशियल रिटर्न देने और अपने इएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और कार्यकुशलता) में बढ़ोतरी करने में सक्षम रहें हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इनको जीएस (गोल्डमैन सैक्स) सस्टेन फोकस सूची में अग्रणी बीआरआईसी कंपनियों में चुना गया है। 

इन सात कंपनियों को जीएस सस्टेन फोकस सूची में शामिल करने के पीछे कारण बताते हुए गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि ये कंपनियां बाजार में अपने प्रदर्शन को लंबे समय तक टिकाऊ रख पाने में सफल रहें हैं और इनका विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंकिंग क्षेत्र से ली गई सात सबसे अच्छी कंपनियों में शमिल  है जबकि दो अन्य भारतीय बैंक आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी इन सात कं पनियों केअलावा बेहतर प्रदर्शन करनेवाली कंपनियों के रूप में उभर कर सामने आया है।

First Published - July 2, 2008 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट