facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचेगा डिजिटल भुगतान

Last Updated- December 11, 2022 | 6:30 PM IST

भारत में डिजिटल भुगतान वर्ष 2026 तक 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। फोनपे पल्स और बीसीजी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पिछले पांच साल के दौरान भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य में असाधारण वृद्धि देखी गई है।
भारत में डिजिटल भुगतान : 10 लाख करोड़ डॉलर का अवसर शीर्षक वाली इस रिपोर्ट के अनुसार देश का डिजिटल भुगतान बाजार विभिन्नता वाले बिंदु पर है और वर्ष 2026 तक मौजूदा तीन लाख करोड़ डॉलर के मुकाबले तीन गुना से अधिक बढ़कर 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इस अभूतपूर्व वृद्धि के परिणामस्वरूप वर्ष 2026 तक हर तीन में से दो भुगतान लेन-देन डिजिटल भुगतान (गैर-नकद) वाले होंगे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण जुलाई में
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे करीब-करीब बन कर तैयार हो गया है। जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण करेंगे। केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले महीने प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि  पांच एक्सप्रेस-वे के साथ उत्तर प्रदेश आज देश में एक्सप्रेसवे राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चालू हो चुका है और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम भी जून में ही पूरा हो जाएगा। जुलाई में प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बनने से इन दोनों शहरों के बीच का सफर तीन-चार घंटे की जगह सिर्फ 45 मिनट का रह गया है।

First Published - June 3, 2022 | 12:48 AM IST

संबंधित पोस्ट