Categories: बैंक

बाजार को कर्ज का च्यवनप्राश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:45 PM IST

मंदी के मर्ज से मांग में आई कमी को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बार फिर ब्याज दरों को सस्ता करने का च्यवनप्राश खिला दिया।


इसके तहत आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो में 100-100 आधार अंकों और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 40 आधार अंकों की कटौती कर दी। इस कटौती के बाद सीआरआर पांच प्रतिशत पर आ गई है, जो कुछ माह पहले तक 9 प्रतिशत तक थी।

इसी तरह रेपो और रिवर्स रेपो दरें कमी के बाद अब क्रमश: 5.5 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर आ गई हैं। रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कमी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। जबकि सीआरआर में कटौती 17 जनवरी से प्रभावी होगी।

ताकि दूर हो सुस्ती

रिवर्स रेपो और रेपो रेट में की 100 आधार अंक की कटौती

सीआरआर में 50 आधार अंकों की कमी

बैंक अब और घटा सकेंगे कर्ज की ब्याज दर

बाजार में आएगी 20 हजार करोड़ रुपये की नकदी

First Published : January 2, 2009 | 11:53 PM IST