हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के समूह प्रबंध निदेशक और भारत प्रमुख नैना लाल किदवई ने कहा है कि वह एक्सिस बैंक में अपनी 4.94 प्रतिशत की हिस्सेदारी को बेचने की किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और फिलहाल इसे बनाए रखेगा।
उसने यह हिस्सेदारी एचएसबीसी फाइनेंशियल सर्विसेस केजरिए ली है। बकौल किदवई एक्सिस बैंक में हमारी हिस्सेदारी पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के रूप में है और इस समय जबकि बैंकिं ग क्षेत्र के शेयरों की स्थिति उतनी बेहतर नहीं है।