बैंक ऑफ बड़ौदा ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2008-09 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। इस वित्त वर्ष के बीते नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान बैंक का शुध्द लाभ 27.2 फीसदी बढ़कर 1474.51 करोड़ रुपये हो गया।
जबकि वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुध्द लाभ 41.4 फीसदी की वृध्दि के साथ 708.37 करोड़ रुपये हो गया। बैंक के कुल कारोबार में तीसरी तिमाही में 38.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
देना बैंक भी फायदे में
देना बैंक ने 31 दिसंबर को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2008-09 की तीसरी तिमाही केनतीजों की गुरुवार को घोषणा की। इन नतीजों में बैंक के शुध्द मुनाफे में 38.87 फीसदी और बैंक के परिचालन आय में 59.15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।
बैंक के कार्यकारी निदेशक भास्कर सेन ने बताया कि शुध्दमुनाफा 31 दिसंबर 2007 को 101 करोड़ रुपये था जो 31 दिसंबर 2008 को खत्म हुए तिमाही में 38.87 फीसदी बढ़कर 140.36 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
जबकि इस दौरान बैंक के शुध्द परिचालन आय में 59.15 फीसदी की वृध्दि के साथ 265.24 करोड़ हो गई । सेन ने माना की आरबीआई की सख्त नीतियों की वजह से बैंकों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ है ।
लेकिन वह केंद्रीय बैंक की नीतियों को सही मानते हुए कहते हैं कि जिस तरह से कई सेक्टर आर्थिक परेशानी से गुजर रहे थे ऐसे में आरबीआई द्वारा उठाए गए कदम वह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही सही कदम हैं। बैंक के कुल कारोबार में 19.58 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।