वित्त-बीमा

आशीर्वाद और नवी की रेटिंग निगरानी में

आरबीआई की कार्रवाई के बाद क्रिसिल ने आशीर्वाद माइक्रोफाइनैंस और नावी फिनसर्व की रेटिंग पर निगरानी बढ़ाई

Published by
सुब्रत पांडा   
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 25, 2024 | 9:54 PM IST

नावी फिनसर्व और आशीर्वाद माइक्रोफाइनैंस पर भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने आशीर्वाद की दीर्घावधि रेटिंग को ‘हो रही प्रगति के हिसाब से रेटिंग निगरानी’ और नावी की रेटिंग को ‘नकारात्मक निगरानी’ की श्रेणी में डाल दिया है।

इस माह की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने 2 सूक्ष्म वित्त संस्थानों सहित 4 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को ऋण मंजूर करने व ऋण देने से रोक दिया था। इन पर कर्ज लेने वालों से ज्यादा ब्याज लेने का आरोप था।

इन चार इकाइयों में आशीर्वाद माइक्रोफाइनैंस, आरोहण फाइनैंशियल सर्विस (साथ में एमएफआई भी), डीएमआई फाइनैंस और फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल की नावी फिनसर्व शामिल हैं, जो आवास व व्यक्तिगत ऋण देती हैं।

First Published : October 25, 2024 | 9:54 PM IST