आलियांज और बजाज फिनसर्व का उद्यम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:40 AM IST

जर्मनी की बीमा कंपनी आलियांज भारत की वित्तीय सेवा फर्म बजाज फिनसर्व के साथ मिल कर एक संपत्ति प्रबंधन उपक्रम बनाएगी जिसमें उसकी 51 फीसदी की हिस्सेदारी होगी।
आलियांज ने ऐसे समय में देश में यह साझा उपक्रम तैयार करने की योजना बनाई है जब भारत के 35 सदस्यों वाले म्युचुअल फंड उद्योग में एसेट अंडर मैनेजमेंट मौजूदा आर्थिक मंदी की वजह से सुस्त हुआ है और उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे वित्तीय बाजारों ने निवेश मूल्यांकन को प्रभावित किया है और रिटेल निवेशकों को निवेश से दूर रहने के लिए बाध्य किया है।
आलियांज दक्षिण कोरिया की मिरई एसेट और फ्रांस की अक्सा के साथ भी करार कर चुकी है। मिरई और अक्सा ने पिछले दो साल में इस उद्योग में प्रवेश किया है। गोल्डमैन सैक्स ने भारत में म्युचुअल फंड परिचालन शुरू करने की योजना टाल दी है और कई अन्य कंपनियां इस दिशा में धीमी गति से बढ़ रही हैं।
बजाज फिनसर्व के चेयरमैन राहुल बजाज ने एक बयान में कहा है, ‘हम म्युचुअल फंड कारोबार में अपनी भागीदारी का विस्तार कर बेहद उत्साहित हैं। हमारा म्युचुअल फंड परिचालन को शुरू होने में एक साल का वक्त लग सकता है।’
दो भारतीय बीमा उपक्रमों – बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड – में भी कुछ हिस्सेदारी है। आलियांज ने अगस्त में मीडिया को बताया था कि वह संपत्ति प्रबंधन उपक्रम के लिए बजाज समूह के साथ बातचीत कर रही है।

First Published : April 21, 2009 | 8:48 AM IST