वित्त-बीमा

सुपर डॉट मनी यूपीआई पर 5वीं सबसे बड़ी थर्ड पार्टी कंपनी

फरवरी में परिचालन शुरू करने के एक साल से भी कम समय में 13.91 करोड़ लेनदेन की प्रोसेसिंग की।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 13, 2025 | 10:30 PM IST

नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार फ्लिपकार्ट समर्थित सुपर डॉट मनी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर पांचवीं सबसे बड़ी थर्ड पार्टी कंपनी बन गई है। उसने फरवरी में परिचालन शुरू करने के एक साल से भी कम समय में 13.91 करोड़ लेनदेन की प्रोसेसिंग की।

यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक की पेशकश कर रही बेंगलूरु की फिनटेक फर्म ने क्रेड को पीछे छोड़ दिया, जिसने फरवरी के दौरान 12.64 करोड़ लेनदेन की प्रोसेसिंग की। आईपीओ लाने जा रही फोनपे ने 7.65 अरब लेनदेन की प्रोसेसिंग करते हुए वास्तविक समय भुगतान प्रणाली पर 47.54 फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखी। इसके बाद 5.83 अरब यूपीआई भुगतान के साथ गूगल पे की 36.24 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

पेटीएम ने एक अरब से ज्यादा लेनदेन की प्रोसेसिंग की और महीने के अंत में उसकी 6.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही। इस बीच, नवी ने यूपीआई पर 1.62 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की। फिनटेक फर्म ने 26.07 करोड़ लेनदेन की प्रोसेसिंग की। फरवरी में यूपीआई लेनदेन के वॉल्यूम में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई।

First Published : March 13, 2025 | 10:13 PM IST