चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: नहीं है Voter id? ऐसे डाल सकते हैं वोट

LS Polls: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 97 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें करीब 50 करोड़ पुरुष, 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 17, 2024 | 5:19 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव का आयोजन होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में 97 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें करीब 50 करोड़ पुरुष, 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।

देश में वोट डालने के लिए वोटर आईजी बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। भारत सरकार 18 साल होने पर वोटर आईडी को जारी करती है। इसको पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: वोटर्स पर असर डालने के लिए सोशल मीडिया ‘इन्फ्लूएंसर’ का सहारा ले रही हैं राजनीतिक पार्टियां

जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी नहीं है तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • NVSP की आधिकारिक साइट – https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, होमपेज पर New registration for general electors पर क्लिक करें।
  • फिर, Sign up करना होगा।
  • इसके बाद, Sign up करने के लिए सारी डिटेल्स भरें।
  • अपना फोन नंबर, पासवर्ड, कैपचा कोड और ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद अपना फॉर्म को सब्मिट कर दें।
  • इसके अलावा, अगर किसी मतदाता का वोटर कार्ड चुनावों से पहले नहीं बन पाता तो वे इसके अलावा दूसरे डॉक्यूमेंट के जरिए भी अपना वोट डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों की घोषणा की पूर्व संध्या पर मोदी ने कहा, NDA पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा

जानें किन डॉक्यूमेंट के जरिए मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पेंशन डाक्यूमेंट
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर की तरफ से जारी किया गया स्मार्ट कार्ड

कैसे पता करें वोटर लिस्ट में अपना नाम?

वोटर लिस्ट में नाम पता करने के लिए मतादाता चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।

First Published : March 17, 2024 | 5:19 PM IST