लोकसभा चुनाव

Exit Poll 2024: BJP vs INDI Alliance में कौन मारेगा बाजी? जानें कब जारी होंगे Exit Poll के नतीजे?

इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने 19 अप्रैल से लेकर 1 जून 2024 शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगा रखी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 01, 2024 | 5:54 PM IST

Lok Sabha Exit Poll 2024: लोक सभा चुनाव (Lok Saba Elections) के सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही आज शाम सभी पोलस्टर (Pollsters) अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर देंगी। मीडिया हाउस शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी करना शुरू कर देंगे।

बता दें कि आज यानी एक जून को लोक सभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त हो जाएगा। इलेक्शन कमीशन (EC) की गाइडलाइंस के अनुसार, इसके बाद ही एग्जिट पोल जारी किए जा सकते हैं।

इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने 19 अप्रैल से लेकर 1 जून 2024 शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगा रखी है।

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न हो गए हैं। पहला चरण का मतदान 17 अप्रैल को हुआ था जबकि आखिरी अंतिम और सातवें चरण का मतदान आज यानी 1 जून को पूरा हो गया।

कब जारी होंगे लोक सभा चुनाव के नतीजे ? 

लोक सभा चुनाव के सात चरणों के तहत 543 सीटों पर मतदान किया गया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा। सभी की निगाहें अब एग्जिट पोल 2024 पर टिकी हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी या विपक्ष का ‘इंडि अलायंस’ इस बार बीजेपी का पास पलट देगा।

First Published : June 1, 2024 | 5:43 PM IST