घट सकता है ब्रिटेन को साफ्टवेयर निर्यात

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:38 PM IST


वाणिज्य मंत्री कमल नाथ ने कहा कि ब्रिटेन की नई आव्रजन प्रणाली प्रतिगामी कदम है क्योंकि इसके तहत भारत और अन्य विकासशील देशों को सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली और कमचारियों के निर्यात रोकता है।



नाथ ने फिनांशियल टाइम्स से कहा

, ‘नई प्रणाली साफ्टवेयर और अन्य सूचना प्रौद्योगिकी कार्यकारियों को भारत और ब्रिटेन के बीच आवाजाही से रोकता है जिसके कारण उन्हें सेवा अनुबंध जोखिम में पड़ जाता है।‘


 


उन्होंने कहा

‘हम और अधिक स्थाई आव्रजन की मांग नहीं कर रहे। हम उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो साफ्टवेयर प्रणालियों को एकीकृत करने आते हैं।‘
First Published : March 17, 2008 | 11:47 PM IST