दूसरे मुल्कों से अपने देश में सोने के आयात में
80 फीसदी की रिकॉर्ड कमी आई है। बीते कुछ हफ्तों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद भारतीय खरीदार दम साधे हुए हैं।
उनकी ऊहापोह का असर बाजार पर साफ नजर आ रहा है। वर्ल्ड गोल्ड कांउसिल (डब्लूजीसी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी में भारत द्वारा आयात किया जाने वाला सोना 72 फीसदी गिरकर 24 टन पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल दिसंबर महीने में खत्म होने वाली तिमाही में सोने के आयात में 67 फीसदी की कमी आई।
विश्लेषकों के अनुसार
, फरवरी महीने में यह गिरावट बढ़कर 80 फीसदी तक पहुंुच गई। इसके तहत फरवरी में महज 10.2 टन सोना आयात किया गया था। जिस तरह सोने की कीमत ने आसमान छुआ है, उससे यही लगता है कि इसमें मार्च महीने में भी कोई राहत नहीं मिलने वाली है।लिहाजा, इस महंगाई के आलम में सोने के खरीदारों के लिए यह वक्त सही नहीं है। अत: खरीदारों को इंतजार करना ही बेहतर होगा। साथ ही विश्लेषकों ने यह भी बताया कि शादी के मौसम में भी सोने का रंग फीका ही नजर आएगा। बीते दिनों मुंबई में सोने की कीमत सबसे अधिक आंकी गई थी। यहां सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 13,495 रुपये था।