अर्थशास्त्र के लिए 2008 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पाल क्रुगमैन ने कहा कि उन्हें मौजूदा वित्तीय संकट का अनुमान होना चाहिए था।
क्रुगमैन ने नैशनल पब्लिक रेडियो को दिए गए साक्षात्कार में कहा ”मैं अपने आप को इस बात के लिए कोसता हूं कि मैं यह नहीं समझ पाया कि वित्तीय संकट इतना गहरा होगा। मैंने यह जरूर अंदाजा लगाया था कि बुलबुला फूटेगा और तकलीफ बहुत होगी लेकिन यह नहीं समझ पाया था कि यह इतनी अधिक होगी।”
नोबेल प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि प्रिंसटन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और न्यूयार्क टाइम्स के स्तंभकार क्रुगमैन ने मुक्त व्यापार और वैश्वीकरण के असर और शहरीकरण के कारकों पर काम किया है। क्रुगमैन ने कहा कि वह वित्तीय संकट से आतंकित हैं।