facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्ती

वित्त वर्ष 2026 में अब तक भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 7% बढ़ा है, जबकि रिफंड जारी करने में कमी दर्ज की गई है।

Last Updated- November 12, 2025 | 6:53 AM IST
Net Direct Tax collection
Representative Image

वित्त वर्ष 2026 में 10 नवंबर तक भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 7 प्रतिशत बढ़ा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान रिफंड में उल्लेखनीय कमी आई है।

शुद्ध कॉरपोरेट कर संग्रह 5.7 प्रतिशत बढ़कर 5.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि गैर कॉरपोरेट कर संग्रह 8.7 प्रतिशत बढ़कर 7.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। गैर कॉरपोरेट कर का भुगतान व्यक्तिगत, अविभाजित हिंदू परिवारों (एचयूएफ), फर्मों, एसोसिएशन ऑफ पर्सन (एओपी), बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स (बीओआई) और अन्य इकाइयों द्वारा किया जाता है।  प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) 35,682 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल से 0.67 प्रतिशत कम है। इससे इक्विटी बाजार के सुस्त कारोबार का पता चलता है।

केंद्र सरकार ने वित्त  वर्ष 2026 में 25.2 लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर संग्रह का अनुमान रखा है। इसके पहले वित्त वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.6 प्रतिशत बढ़कर 22.26 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो बजट अनुमान से अधिक था।

सकल प्रत्यक्ष कर 2.15 प्रतिशत बढ़कर 15.35 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि रिफंड 17.7 प्रतिशत घटकर 2.42 लाख करोड़ रुपये  रह गया। कॉरपोरेट रिफंड बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है, लेकिन नॉन कॉरपोरेट करदाताओं का रिफंड 37.72 प्रतिशत गिरकर 88,548 करोड़ रुपये रहा है।

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर रोहिंटन सिधवा ने कहा कि पिछले साल दर में की गई कटौती को देखते हुए गैर कॉरपोरेट कर का संग्रह उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा, ‘आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल कर में की गई उल्लेखनीय कटौती के बावजूद गैर कॉरपोरेट कर संग्रह उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। यह आयकर के स्तर में मजबूत वृद्धि का संकेत है। ’ उन्होंने कहा कि रिफंड में गिरावट दो वजहों से  हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘रिफंड उल्लेखनीय रूप से घटा है।  इसका अर्थ यह हो सकता है कि नकद कर का भुगतान करने वाले करदाता या तो अब कर के दायरे में नहीं हैं या सरकार ने जानबूझकर कर रिफंड में कटौती कर दी है।’

एसटीटी पर सिधवा ने कहा कि एसटीटी संग्रह व्यापक रूप से स्थिर रहा है, जो सूचकांकों की सुस्ती दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘आईपीओ के विस्तार को देखते हुए इसमें और वृद्धि की संभावना है।’

इस साल रिफंड में कमी की एक वजह रिटर्न दाखिल करने की तिथि बढ़ाया जाना भी है। सीबीडीटी ने ऑडिट के दायरे में नहीं आने वाले व्यक्तिगत करदाताओं के लिए कर दाखिले की तिथि 31 जुलाई से 45 दिन बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया।

कॉरपोरेट व अन्य  ऑडिट वाले करदाताओं के लिए कर दाखिल करने की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दी गई है।  सामान्य की तुलना में देरी से कर दाखिले करे कारण रिफंड की प्रक्रिया में समय लगने के कारण रिफंड में सुस्ती आई है।

ईवाई में पार्टनर समीर कनाबर ने कहा कि रिफंड जारी किए जाने की तिथि ने कर के आंकड़ों में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘कुल रिफंड का एक बड़ा हिस्सा साल की शुरुआत में ही जारी किया जा चुका था, इसलिए अब उतनी राशि की उम्मीद नहीं की जा सकती। फाइलिंग की समयसीमा बढ़ने के कारण रिफंड की अगली प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से बाद में पूरी होगी।’

First Published - November 12, 2025 | 6:53 AM IST

संबंधित पोस्ट