facebookmetapixel
बिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लें

संक्रमण में तेजी के साथ लोगों की आवाजाही बढ़ी

Last Updated- December 11, 2022 | 5:40 PM IST

बीते हफ्ते के दौरान खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी तादाद में घर से बाहर निकले। संक्रमण की दर में तेजी आने के बावजूद कार्यस्थल पर जाने वालों की संख्या भी बढ़ती दिखी। सोमवार को एक सरकारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16,678 मामले दर्ज किए गए, एक सप्ताह पहले 16,135 मामले थे।
अनाम स्थान डेटा का इस्तेमाल कर सर्च इंजन गूगल, आवाजाही से जुड़े डेटा के जरिये यह अंदाजा लगाती है कि महामारी के दौरान लोगों की आवाजाही कैसी है। इसके मुताबिक आवश्यक खरीदारी में 2.4 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई। आवश्यक खरीदारी में किराना और दवा की दुकानों पर जाने की गतिविधि भी  शामिल है। खुदरा दुकानों पर जाने और मनोरंजन वाली जगहों पर जाने की तादाद में भी बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह में अधिक लोग काम पर गए थे।
पिछले हफ्ते के दौरान भारतीयों ने करीब 350,000 वाहनों का पंजीकरण कराया। यह 2019 की समान अवधि की तुलना में 17 फीसदी कम है जब करीब 420,000 पंजीकरण कराए गए थे। ताजा साप्ताहिक आंकड़े इससे पिछले हफ्ते के 28.8 फीसदी के अंतर को कम होते हुए दर्शा रहे हैं।
बिजली उत्पादन एक हफ्ते पहले से दो प्रतिशत कम था लेकिन यह 2019 के स्तर से अधिक था। ताजा हफ्ते के दौरान देश के बिजली उत्पादकों ने रोजाना औसतन 441.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। एक हफ्ते पहले रोजाना 450.9 करोड़ यूनिट का बिजली उत्पादन हुआ। 2019 समान हफ्ते के दौरान रोजाना बिजली उत्पादन 380.1 करोड़ यूनिट रहा।
विमानों की संख्या में कमी का रुझान दिखा। पिछले से पिछले रविवार को 2,623 घरेलू विमानों ने उड़ान भरी। इस रविवार को यह संख्या 2,603 थी। वैश्विक तकनीक कंपनी टॉम टॉम इंटरनैशनल के आंकड़े दर्शाते हैं कि नई दिल्ली की सड़कों पर यातायात कम था। पिछले हफ्ते के 35 फीसदी अंतर की तुलना में यह 2019 के स्तर से 42 फीसदी कम रहा। दूसरी तरफ मुंबई में यातायात 2019 के स्तर से 35 फीसदी कम रहा।
भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की मात्रा के लिहाज से तेज वृद्धि दर्ज की। पहले की 6.4 फीसदी की तेजी की तुलना में ताजा हफ्ते के दौरान इसमें 8.28 फीसदी की तेजी रही। माल ढुलाई की मात्रा से होने वाली कमाई में 22.56 फीसदी की तेजी आई जबकि इससे पिछले हफ्ते 23.7 फीसदी की तेजी रही थी।
बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों का जायजा अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक तस्वीर का अंदाजा पाने के लिए करता है। वृहद अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े अक्सर देरी से जारी किए जाते हैं। वैश्विक स्तर पर विश्लेषक समान संकेतकों पर नजर रख रहे हैं। इससे कोविड-19 महामारी के आर्थिक प्रभावों का अंदाजा मिलता है। गूगल के डेटा बुधवार 6 जुलाई के हैं। यातायात के आंकड़े 11 जुलाई, सोमवार सुबह 9 बजे के हैं। बाकी डेटा रविवार 10 जुलाई के हैं।

First Published - July 11, 2022 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट