facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

कार्यस्थल पर आना-जाना बढ़ा

Last Updated- December 11, 2022 | 9:00 PM IST

ऐसा लगता है कि कार्यालय पूरे जोरों पर खुल गए हैं, जबकि कोविड -19 के मामलों में तीव्र गिरावट जारी है। सर्च इंजन गूगल के आवागमन के आंकड़ों से पता चलता है कि कार्यस्थल पर आने-जाने का दौरा महामारी के हावी होने से पहले के मुकाबले अब 11.14 प्रतिशत अधिक है। इसकी तुलना 3 जनवरी से 6 फरवरी, 2020 तक पांच सप्ताह की अवधि में की गई गणना के आधारभूत मान से की गई है। नवीनतम आंकड़े गूगल द्वारा आवागमन के आंकड़े उपलब्ध कराने की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक हैं। पार्क और परिवहन केंद्र ऐसे अन्य स्थल हैं, जहां रिकॉर्ड संख्या देखी गई है।
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 10,000 से कम मामले (8,013) थे।
ग्लोबल लोकेशन टेक्नोलॉजी फर्म टॉमटॉम इंटरनैशनल के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार सुबह 9 बजे कुछ स्थानों पर यातायात बढ़ा है। नई दिल्ली में यातायात अब सामान्य स्तर के मुकाबले 34 प्रतिशत के स्तर पर है, जबकि पिछले सप्ताह यह 36 प्रतिशत स्तर पर था। मुंबई में यातायात 50 प्रतिशत कम है। अब अधिक लोगों ने विमान यात्रा की है। एक सप्ताह पहले के 21 लाख के मुकाबले नवीनतम सप्ताह में हवाई यात्रियों की संख्या 22 लाख रही। सप्ताह के दौरान ऐसी लगभग 699 अतिरिक्त उड़ानें थीं, जो सप्ताह के दौरान परिचालित हुईं, जिससे घरेलू उड़ानों की कुल संख्या 15,847 हो गई।
पिछले सप्ताह बिजली उत्पादन और बढ़कर सितंबर 2021 के पहले सप्ताह के बाद से अधिकतम स्तर तक पहुंच गया। 27 फरवरी, 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश भर में प्रतिदिन औसतन 409 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन हुआ, जो वर्ष 2021 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के इसी सप्ताह के दौरान 384.2 करोड़ यूनिट से 6.5 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 20 में इसी सप्ताह की तुलना में उत्पादन 11.4 प्रतिशत अधिक था। साप्ताहिक आधार पर बिजली उत्पादन 1.5 प्रतिशत अधिक रहा।
वर्ष 2019 में समान अवधि के मुकाबले नवीनतम सप्ताह के दौरान देश भर में 24.6 प्रतिशत कम वाहन पंजीकृत किए गए। एक सप्ताह पहले यह अंतर कम (13.9 प्रतिशत) था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 3,27,251 पंजीकरण हुआ।
भारतीय रेलवे द्वारा ढुलाई किए जाने वाले माल की मात्रा में धीमी वृद्धि देखी गई। नवीनतम सप्ताह में यह मात्रा वृद्धि एक सप्ताह पहले के 8.6 प्रतिशत की तुलना में 6.9 प्रतिशत रही। भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से जो पैसा कमाया, उसकी वृद्धि की र तार भी धीमी रही। नवीनतम सप्ताह में यह 10.3 प्रतिशत रही, जबकि पिछले सप्ताह यह 13.3 प्रतिशत थी।
बिज़नेस स्टैंडर्ड अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति जानने के तरीके के रूप में इन साप्ताहिक आर्थिक संकेतकों पर नजर रखता है। वैश्विक स्तर पर विश्लेषक समान संकेतकों पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि आधिकारिक आंकड़े आम तौर पर कुछ अंतराल पर जारी किए जाते हैं। गूगल के आंकड़े 24 फरवरी तक के हैं। यातायात के आंकड़े 28 फरवरी, सोमवार सुबह के हैं। अन्य सभी आंकड़े रविवार, 27 फरवरी तक के हैं।

First Published - February 28, 2022 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट