राज्य सरकार के प्रतिभूतियों के माध्यम से पांच राज्यों ने मंगलवार को 5,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले सप्ताह 9 राज्यों ने 19,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। उधारी कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह राज्य विकास ऋण (SDL) की अनुसूचित नीलामी राशि 5,250 करोड़ रुपये रही, जबकि अधिसूचित राशि 11,000 करोड़ रुपये थी।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि तेलंगाना ने 2 बॉन्डों के माध्यम से सबसे ज्यादा 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। राज्य ने दो पेपर्स के माध्यम से 2,000 करोड़ जुटाए, जिनमें 9 साल के पेपर के माध्यम से 7.47 प्रतिशत कट-ऑफ प्रतिफल पर 1,000 करोड़ रुपये और 18 साल के पेपर के माध्यम से 7.43 प्रतिशत कट-आफ प्रतिफल पर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।
बहरहाल 10 साल के एसडीएल और मानक 10 साल के सरकारी बॉन्ड के बीच प्रतिफल का प्रसार 28 आधार अंक रहा है। चालू वित्त वर्ष में राज्यों ने अब तक 2.50 लाख करोड़ रुपये उधार लिए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.98 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।