मगर महंगाई ने बढ़ाया थोड़ा गम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 PM IST

सरकार और रिजर्व बैंक के तमाम प्रयासों के बावजूद महंगाई की आग थमने का नाम नहीं ले रही है।


2 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में भी महंगाई दर 12 फीसदी के ऊपर रही और यह बढ़कर 12.44 फीसदी पर पहुंच गई। इससे पहले सप्ताह में महंगाई दर 12.01 फीसदी थी, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में महंगाई दर 4.39 प्रतिशत थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान महंगाई दर को फल और ईंधन और कुछ विनिर्मित उत्पादों की कीमतों ने हवा दी। सरकार का अनुमान था कि रिजर्व बैंक की कवायद के बाद महंगाई दर पर थोड़ी लगाम लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हां, महंगाई दर की रफ्तार में जरूर थोड़ी कमी आई है।

उधर, वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि चार सप्ताह तक लगभग स्थिर रहने के बाद यह बढ़ोतरी काफी निराशाजनक है। हालांकि बुधवार को आर्थिक सलाहकार परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सी.रंगराजन ने स्पष्ट कहा था कि अभी महंगाई दर पर लगाम नहीं लगेगी, बल्कि यह 13 फीसदी के स्तर को छू सकती है।

First Published : August 15, 2008 | 3:10 AM IST