facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

चौथी तिमाही में घटा अग्रिम कर संग्रह

Last Updated- December 12, 2022 | 7:00 AM IST

चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अग्रिम कर संग्रह में कमी आई है। लेकिन स्रोत पर काटे गए कर (टीडीएस) में भारी इजाफा हुआ है, जिससे कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह का आंकड़ा मजबूत रहा। खासकर बेंगलूरु और मुंबई से प्रत्यक्ष कर वसूली शानदार रही। अग्रिम कर का भुगतान अर्जित आय पर तुरंत कर दिया जाता है और इसके लिए वित्त वर्ष के अंत तक इंतजार नहीं किया जाता है। अग्रिम कर संग्रह देश की अर्थव्यवस्था के मिजाज का संकेत देता है।
अग्रिम कर की चौथी किस्त का भुगतान करने की समय सीमा कल खत्म हो गई थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार चौथी किस्त के भुगतान के बाद वर्ष 2020-21 में अग्रिम कर संग्रह पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत कम रहा। बैंकों में कामकाज बंद होने के बाद किए गए भुगतान का मिलान नहीं हो पाया है, इसलिए आंकड़े कम या ज्यादा रह सकते हैं। दिसंबर में अग्रिम कर संग्रह में कमी घटकर 6 प्रतिशत रह गई थी।
इस बीच 15 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में पिछले साल 15 मार्च के मुकाबले केवल 5 प्रतिशत कमी रह गई है, जबकि जनवरी में 9 प्रतिशत कमी आई थी। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुद्ध संग्रह 8.20 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 8.67 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसका आशय यह हुआ कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को चालू वित्त वर्ष का 9.05 लाख करोड़ रुपये का संशोधित लक्ष्य हासिल करने के लिए अब केवल 84,800 करोड़ रुपये की जरूरत है।
1 फरवरी को प्रस्तुत बजट में कोविड-19 महामारी से पैदा हालात के मद्देनजर वित्त वर्ष 2021 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य 13.19 लाख करोड़ रुपये से कम कर दिया गया। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘इस वर्ष पूरे साल के लिए संशोधित लक्ष्य प्राप्त करना संभव हो पाएगा। टीडीएस संग्रह में काफी इजाफा हुआ है, जिससे बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा विवाद से विश्वास योजना से भी काफी मदद मिली है।’
पिछले वर्ष के मुकाबले कर रिफंड में 14 प्रतिशत वृद्धि से सकल संग्रह मात्र 2 प्रतिशत कम रहा है। सकल संग्रह सोमवार तक 10.22 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 10.44 लाख करोड़ रुपये रहा था। पिछले वर्ष के 1.78 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले रिफंड 2.02 लाख करोड़ रुपये रहा है।
सोमवार तक शीर्ष दस क्षेत्रों में कुल अग्रिम कर संग्रह 3.41 लाख करोड़ रुपये रहा और इनमें 8 प्रतिशत से 51 प्रतिशत तक कमी आई। शीर्ष चार शहरों में मुंबई में कर संग्रह 8 प्रतिशत, दिल्ली में 21 प्रतिशत, बेंगलूर में 14 प्रतिशत और चेन्नई में 18 प्रतिशत कम रहा। बेंगलूरु और मुंबई दो मात्र ऐसे कर क्षेत्र रहे जहां प्रत्यक्ष कर संग्रह में क्रमश: 11 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत इजाफा हुआ।

First Published - March 16, 2021 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट