facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

World Cup 2023: एक और उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया

गौर करने वाली बात है कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। अभी कुछ दिन पहले इसी अंदाज में अफगानिस्तान ने गत वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया था।

Last Updated- October 18, 2023 | 8:17 PM IST
ICC Cricket World Cup: SA vs NL

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे उलटफेर में आज धर्मशाला में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उनके शानदार 78 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

नीदरलैंड ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में जान फूंक दी है। यह जीत केवल नीदरलैंड के लिए महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि अपने दो-दो मैच हार चुकीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए भी है।

गौर करने वाली बात है कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। अभी कुछ दिन पहले इसी अंदाज में अफगानिस्तान ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराया था।

पॉइंट टेबल हुई दिलचस्प

नीदरलैंड की जीत के साथ पॉइंट टेबल खासी दिलचस्प हो चली है। साउथ अफ्रीका इस हार के साथ तीसरे नंबर पर तो है लेकिन अब उनका रन रेट पहले की तरह 2 से ऊपर नहीं बल्कि +1.076 हो चला है, यह भारत और न्यूजीलैंड से कम है। ऐसे में रन रेट आने वाले मैचों में खासा महत्वपूर्ण हो सकता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी अपने दो-दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में वापसी का रास्ता खोज रही हैं। यह हार उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी। अगर वे आने वाले मैचों में लगातार जीत हासिल कर पाते हैं, तो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

नीदरलैंड ने दिखाया दम

नीदरलैंड ने बारिश से बाधित इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।

नीदरलैंड के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उनके अलावा वान डर मर्वे ने 29 रन और आर्यन दत्ता ने धुआँधार 9 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सन और रबाडा को 2-2 विकेट मिले।

वहीं जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका शुरू से ही असहज दिखी और उन्होंने निश्चित अंतराल में विकेट गंवाए। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43, केशव महाराज ने 40, हेनरिक क्लासेन ने 28, और काएट्जी ने 22 रन बनाए। लोगन वन बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा पॉल वन मीकरन, रॉल्फ वान डर मर्वे, और बास डे लीडे ने 2-2 विकेट झटके।

First Published - October 17, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट