facebookmetapixel
Year Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरी

ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी दोहरा शतक, बने 4 बड़े रिकॉर्ड

Cricket World Cup 2023: मैक्सवेल के 201* रन वनडे में चेज करते हुए सर्वोच्च स्कोर है।

Last Updated- November 07, 2023 | 11:15 PM IST
Australia's Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवल ने मंगलवार को मुंबई में खेले गए एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों में 201 रन बनाते हुए अपनी टीम को एक ऐसे मैच में 3 विकेट से जीत दिला दी जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। वनडे क्रिकेट इतिहास में यह 13वीं डबल हंड्रेड है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में डबल हंड्रेड बनाने वाले मैक्सवेल पहले बल्लेबाज हैं।

दोहरा शतक लगाने वाले पहले नॉन-ओपनर

हालांकि, मैक्सवेल पहले गैर-ओपनर हैं जिन्होंने डबल हंड्रेड अपने नाम की है। उनके पहले जितने भी बल्लेबाजों ने दोहरा शतक बनाया वे सभी ओपनर थे। उनके पहले गैर ओपनर के तौर पर वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉवेन्ट्री के नाम था।

जिन्होंने साल 2009 में बुलवायो में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 194 रन की पारी खेली थी। लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि क्या यह मैक्सवेल की वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी (गेंदों के हिसाब से) थी?

सबसे तेज डबल सेंचुरू के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे मैक्सवेल

वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड भारत के ईशान किशन के नाम है। किशन ने साल 2022 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 126 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था। हालांकि, मैक्सवेल 128 गेंदों में दोहरा शतक लगाने के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर जरूर पहुंच गए हैं।

8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

इस दौरान मैक्सवेल ने 8वें विकेट के लिए पैट कमिंस के साथ 202 रनों की नाबाद साझेदारी की। यह 7वें या उससे नीचे किसी भी विकेट के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके पहले साल 2015 में जोस बटलर और आदिल रशीद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 177 रन जोड़े थे।

चेज करते हुए मैक्सवेल के नाम सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

मैक्सवेल के 201* रन वनडे में चेज करते हुए सर्वोच्च स्कोर है। इसके पहले 2021 में पाकिस्तान के फखर जमान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में चेज करते हुए 193 रन की पारी खेली थी।

First Published - November 7, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट