facebookmetapixel
दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागू

Olympics: 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी, IOC ने दी मंजूरी

क्रिकट के अलावा बेसबॉल, साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश को भी 2028 खेलों में शामिल किया जाएगा।

Last Updated- October 13, 2023 | 6:49 PM IST
Paris Olympics

लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल 2028 (Los Angeles Olympics) में क्रिकेट शामिल होने जा रहा है चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की यहां थॉमस बाख की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें टी20 क्रिकेट, बेसबॉल – साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश को भी 2028 खेलों में शामिल करने को मंजूरी मिली। इस प्रस्ताव पर रविवार को आईओसी के सत्र के दौरान मतदान होगा।

बाख ने कहा कि ये पांच खेल सिर्फ 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में शामिल किये जायेंगे। कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद बाख ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आईओसी को तीन अलग अलग फैसले लेने पड़े । पहला लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति के पांच नये खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव से जुड़ा था । ये पांच खेल क्रिकेट, बेसबॉल – साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने क्रिकेट खासकर टी20 प्रारूप की बढ़ती लोकप्रियता देखी है । पचास ओवरों का विश्व कप भी बेहद कामयाब हो चुका है।’’ अगर मंजूरी मिल जाती है तो क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होगा।

लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति ने महिला और पुरूष वर्ग में छह टीमों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है । मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीमें होंगी हालांकि टीमों और क्वालीफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अंतिम फैसला बाद में लिया जायेगा ।

आईओसी के खेल निदेशक किट मैकोनेल ने कहा ,‘ प्रस्ताव टीम खेलों में प्रति स्पर्धा छह छह टीम रखने का है । टीमों की संख्या और क्वालीफिकेशन के बारे में विस्तार से अभी बात नहीं हुई है । यह 2025 के आसपास तय होगा ।’’ बाख ने कहा ,‘‘ अभी यह प्रस्ताव के स्तर पर ही है । पहले आईओसी सत्र में इस पर बात होगी ।’’

उन्होंने कहा कि आईओसी क्रिकेट को उसके पारंपरिक गढों से आगे ले जाने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा ,‘‘ जैसा कि हम सभी खेलों में करते हैं, हम वैश्विक संस्था के साथ मिलकर काम करेंगे । हम राष्ट्रीय संघों के साथ काम नहीं करते । हम अंतरराष्ट्रीय महासंघों के साथ मिलकर काम करते हैं और देखेंगे कि दुनिया भर में क्रिकेट को और लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है ।’’

First Published - October 13, 2023 | 6:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट