facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

IPL 2024 में तहलका मचाने को तैयार मिचल स्टार्क, 7 मैचों में 24 विकेट झटककर मचा रहे धमाल

इस बार के आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की भारीभरकम रकम के साथ खरीदा है

Last Updated- March 08, 2024 | 3:29 PM IST
IPL auction 2024: Mitchell Starc becomes the most expensive player in IPL history, bought by KKR for Rs 24.75 crore

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क (Mitchell Starc) न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कहर ढा रहे हैं। वह हर मैच के साथ और भी तूफानी होते जा रहे हैं। जो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खुशी की बात है।

गौर करने वाली बात है कि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की भारीभरकम रकम के साथ खरीदा था और वह IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। बहरहाल, उनकी शानदार फॉर्म कोलकाता के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है।

पिछले कुछ समय से स्टार्क कमाल की प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह कमाल की गेंदबाजी करते देखे गए हैं। पिछले 7 टेस्ट में स्टार्क ने 24 विकेट झटके हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। स्टार्क टी20 क्रिकेट के भी माहिर गेंदबाज हैं और उनकी गेंदों को बाउंड्री पार भेजना हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भरा रहा है। इसकी बानगी उनकी टी20 क्रिकेट की इकॉनमी देती है जो 7.5 से भी नीचे है।

जिस तरह की क्रिकेट वह आज कल खेल रहे हैं। उसे देखते हुए वह केकेआर के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन पर समेटा

आज से शुरू हुए वेलिंगटन टेस्ट में भी स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की और 59 रन देकर 3 विकेट झटके। इन तीन में से उन्होंने दो विकेट विल यंग और ग्लेन फिलिप्स जैसे माहिर बल्लेबाजों के लिए। जो बताता है कि स्टार्क के सामने बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला।

आईपीएल में वैसे तो दुनिया के चोटी के बल्लेबाज आते हैं। ऐसे में उनकी स्टार्क से भिड़ंत खासी दिलचस्प होगी। स्टार्क ने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।

केकेआर को वापसी की उम्मीद

बीते सीजन में केकेआर ने पॉइंट टेबल में अपना सफर सातवें पायदान के साथ खत्म किया था। उन्होंने अपने ज्यादातर मैच खराब गेंदबाजी की बदौलत गंवाए थे। ऐसे में स्टार्क पर सबकी नजरें होंगी।

9 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे स्टार्क

स्टार्क आईपीएल में नौ साल बाद वापसी कर रहे हैं। पिछली बार वह साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। स्टार्क ने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं और इस दौरान 7.17 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 34 विकेट झटके हैं।

First Published - March 8, 2024 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट