facebookmetapixel
Gold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमण

शाकाहारी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Zomato ने लॉन्च किए दो नए फीचर्स

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि भारत में शाकाहारियों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है।

Last Updated- March 19, 2024 | 7:21 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

Zomato ने उन ग्राहकों के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जो 100% शाकाहारी डाइट लेते हैं। इन फीचर्स का नाम प्योर वेज मोड और प्योर वेज फ्लीट है। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि भारत में शाकाहारियों का प्रतिशत सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि ये नए फीचर्स शाकाहारी ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर लॉन्च किए गए हैं।

ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर लाए गए नए फीचर्स

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि भारत में शाकाहारियों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। शाकाहारी ग्राहकों से उन्हें जो सबसे महत्वपूर्ण फीडबैक मिला है, वह यह है कि वे इस बात पर बहुत ध्यान देते हैं कि उनका भोजन कैसे पकाया जाता है और कैसे हैंडल किया जाता है। उनकी प्राथमिकताएं को ध्यान में रखते हुए, Zomato ने “प्योर वेज मोड” और “प्योर वेज फ्लीट” लॉन्च किया है।

जोमैटो के सीईओ ने कहा, प्योर वेज मोड में केवल वे रेस्तरां दिखाई देंगे जो विशेष रूप से शाकाहारी भोजन परोसते हैं। मांसाहारी वस्तुओं की पेशकश करने वाले किसी भी रेस्तरां को इस मोड में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मोड किसी भी धार्मिक या राजनीतिक प्राथमिकताओं को पूरा या बाहर नहीं करता है।

वेज फ्लीट के लिए हरे रंग के डिलीवरी बॉक्स का होगा इस्तेमाल

Zomato की प्योर वेज फ्लीट स्टैंडर्ड लाल डिलीवरी बॉक्स के बजाय हरे रंग का डिलीवरी बॉक्स का उपयोग करेगा। Zomato ने विशेष डिलीवरी पर्सन नियुक्त किए हैं जो केवल शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां से ऑर्डर डिलिवर करेंगे। ये डिलीवरी पर्सन किसी भी मांसाहारी भोजन को डिलिवर नहीं करेंगे। साथ ही हरे रंग का डिलीवरी बॉक्स लेकर कोई भी डिलीवरी पर्सन मांसाहारी रेस्तरां में एंटर नहीं करेगा।

गोयल ने “प्योर वेज फ्लीट” के बारे में कहा, “हमारा समर्पित प्योर वेज फ्लीट केवल इन प्योर वेज रेस्तरां के ऑर्डर को पूरा करेगा। इसका मतलब यह है कि नॉन-वेज भोजन, या यहां तक कि नॉन-वेज रेस्तरां द्वारा परोसा गया शाकाहारी भोजन कभी भी हमारे प्योर वेज के लिए बने हरे डिलीवरी बॉक्स के अंदर नहीं जाएगा।”

First Published - March 19, 2024 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट