कंपनियां

ZEEL Share: सेबी के आदेश के खिलाफ Zee इंटरटेनमेंट की याचिका पर SAT का फैसला आज

जी इंटरटेनमेंट से जुड़े दो बड़े फैसले आज आने है। इसी के चलते आज बाजार में ZEEL Share पर भी एक्शन देखने को मिल सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2023 | 10:07 AM IST

ZEEL Shares: आज जी इंटरटेनमेंट से जुड़े दो बड़े फैसले आने है। इसी के चलते आज बाजार में ZEEL Share पर भी एक्शन देखने को मिल सकता है।

पहला फैसला

सेबी और पुनीत गोयनका के मामले में सिक्योरिटी अपीलेट ट्राइब्यूनल आज फैसला फैसला सुनाएगा। बता दें, सेबी ने 12 जून के ऑर्डर के अनुसार सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका किसी भी लिस्टेड कंपनी में कोई अहम पद लेने पर रोक लगाई गई है। इन दोनों पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगा है।

इसीलिए एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और ZEEL के सीईओ पुनीत गोयनका ने सेबी के अंतरिम आदेश को चुनौती देते हुए ट्राइब्यूनल में अपील की। इस मामले में ट्रिब्यूनल के समक्ष दोनों पक्षों ने अपने अपने तर्क रखे जिसके बाद अब सोमवार को ट्रिब्यूनल अपना फैसला सुनाएगा।

ये भी पढ़ें-Zee के खिलाफ त्वरित कार्रवाई को सेबी ने ठहराया सही, 197 पेज में भेजा जवाब

दूसरा मामला- NCLT में मर्जर पर होगी सुनवाई

6 जुलाई को जी-सोनी के मर्जर का मामला 10 जुलाई तक के लिए टाल दिया था। एनसीएलटी में सुनवाई के दौरान के वकील ने कहा कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के सीईओ कंपनी नहीं है, स्कीम को रोकना ठीक नहीं होगा। इससे पहले 11 मई को मामले की सुनवाई के दौरान एनसीएलटी ने स्टॉक एक्सचेंजों को मर्जर के नॉन-कंपीट क्लॉज का पुनर्मूल्यांकन करने और वैलिडेट करने को कहा था। इस मर्जर को सेबी की इजाजत मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें- Zee की SAT के समक्ष दलील, सेबी का आदेश अनुचित

 

First Published : July 10, 2023 | 9:56 AM IST