भारत पर टिकी यामाहा की उम्मीदें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 8:53 PM IST

मौजूदा समय में वाहन उद्योग में मांग में कमी और वित्तीय संकट के मद्देनजर जहां ऑटो निर्माता कंपनियां दुनियाभर के बाजारों में अपने उत्पादन और बिक्री के लक्ष्यों में कटौती कर रही हैं,


वहीं ऐसे समय में जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी यामाहा भारत में अपने उत्पादन को बढ़ा रही है। कंपनी भारत के घरेलू बाजार पर काफी भी अधिक ध्यान दे रही है। पिछले साल भारतीय बाजार में बाइक के दो नए मॉडल पेश करने के साथ कंपनी को यहां काफी अच्छा कारोबार मिला।

कंपनी के मॉडलों आर-15 और एफजेड 16 की कर के बाद कीमतें लगभग 76000 रुपये से 1,15,000 रुपये है, बावजूद इसके कंपनी की अप्रैल से नवंबर, 2008 के दौरान कुल बिक्री 16 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ गई थी।

यामाहा इंडिया की नवंबर अंत तक कुल बिक्री लगभग 98,394 वाहनों में इन दोनों मॉडलों का हिस्सा 70 प्रतिशत रहा। इन मॉडलों को खरीदने वाले लगभग 80 प्रतिशत लोग वे हैं, जिनके पास बजाज पल्सर थी।

इंडिया यामाहा मोटर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी युकिमीन सुजी का कहना है, ‘दुनियाभर के बाजारों में हमारी हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है, लेकिन भारत में यह सिर्फ 4 प्रतिशत है।

हमारे चेयरमैन (मित्सुरु उमेमुरा) के मुताबिक हमारा ध्यान भारत पर रहेगा। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। हम चाहते हैं कि ग्राहक समझे कि हम कितने बदल चुके हैं।’

First Published : January 8, 2009 | 11:54 PM IST