प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल ने मंगलवार को कहा कि आईफोन की थर्ड पार्टी विनिर्माता विस्ट्रॉन का बेंगलूरु के पास नरसापुरा संयंत्र दोबारा खुलेगा। ताइवान की यह कंपनी पहले ही टीम के सदस्यों की भर्ती और काम फिर से शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है। ऐपल ने कहा कि संयंत्र में हर किसी को एक नए प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपने अधिकारों को समझते हैं और वे जानते हैं कि वे अपनी चिंताओं को कैसे सामने ला सकते हैं।
विस्ट्रॉन दुनिया में आईफोन की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ताओं में से एक है और भारत में आईफोन 7 तथा नए मॉडल आईफोन एसई का विनिर्माण करती है। ऐपल इंक ने मंगलवार को कहा कि आपूर्तिकर्ता विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन दक्षिणी भारत में अपने कारखाने मेंं दोबारा काम शुरू करेगी। पिछले साल के आखिर में कार्यस्थल पर हिंसा के बाद काम इसे बंद करना पड़ा था। हालांकि ताइवान की यह कंपनी परीक्षण आधार पर ही काम करेगी।
कैलिफोर्निया स्थित ऐपल, जो अपने दूसरी पीढ़ी के आईफोन एसई की एसेंबलिंग के लिए विस्ट्रॉन का इस्तेमाल करती है, ने कहा कि उसके कर्मचारी और स्वतंत्र ऑडिटर पिछले आठ सप्ताह से काम में जुटे हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कर्नाटक राज्य में नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र के कारखाने में सभी प्रणाली और प्रक्रियाएं तैयार हैं। ऐपल ने कहा कि वह कारखाने में प्रगति पर लगातार निगाह रखेगी।
पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने वेतन भुगतान में चूक को लेकर कर्नाटक के कोलार जिले में विस्ट्रॉन के परिसर में तोडफ़ोड़ की थी। इस घटना के दौरान परिसर से कई हजार आईफोन, लैपटॉप और टेलीविजन सेट लूटने के आरोप लगाए गए थे। इस आगजनी और हिंसा में कंपनी को कुल मिलाकर तकरीबन 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
विस्ट्रॉन ने बाद में अपने उपाध्यक्ष विंसेंट ली को बर्खास्त कर दिया था जो भारत में कारोबार संभाल रहे थे, क्योंकि कंपनी ने यह स्वीकार किया था इस संयंत्र में भुगतान में चूक हुई थी। तब ऐपल ने कहा था कि वह वैश्विक स्तर पर विस्ट्रॉन को तब तक नए व्यापार अनुबंध प्रदान नहीं करेगा, जब तक कि ताइवान की यह निर्माता सुविधा में सभी सुधारात्मक कार्य पूरा नहीं कर लेती। ऐपल के एक ऑडिट में पाया गया कि संयंत्र में उसकी आपूर्ति संहिता का उल्लंघन हुआ है। विस्ट्रॉन ने अलग से कहा कि वह कारखाने में मानकों का स्तर बढ़ाने और मसलों को दुरुस्त करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसने सभी कर्मचारियों को भुगतान कर दिया है तथा नई भर्ती और वेतन भुगतान व्यवस्था शुरू की है। विस्ट्रॉन ने समयसीमा दिए बिना कहा कि हम अपने कार्यों को फिर से शुरू करने और टीम के सदस्यों का स्वागत करने को उत्सुक हैं।