विप्रो करेगी 9,500 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:45 PM IST

देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो के निदेशक मंडल ने 9,500 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कई मानदंडों पर कंपनी का प्रदर्शन सुधरा है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब विप्रो ने पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा की है।
पुनर्खरीद के जरिये कंपनी 23.75 करोड़ इक्विटी शेयर या कुल चुकता पूंजी के 4.16 फीसदी शेयर खरीदेेगी। हालांकि अभी इसके लिए रिकॉर्ड तिथि तय नहीं की गई है। पुनर्खरीद के लिए 400 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है जो आज के बंद भाव से 6.25 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा, ‘कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के सदस्यों ने भी प्रस्तावित पुनर्खरीद में भागीदारी करने के संकेत दिए हैं।’ पिछले हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने भी पुनर्खरीद की घोषणा की थी। टीसीएस 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद करेगी जो इसकी कुल चुकता पूंजी का 1.42 फीसदी है। विप्रो ने पिछले साल अगस्त में 11,5000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की थी, जो उस समय के कुल चुकता पूंजी का 5.35 फीसदी है।
विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी जतिन दलाल ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर शेयरधारकों को अतिरिक्त नकदी देने के लिए पुनर्खरीद और लाभांश दोनों महत्त्वपूर्ण तरीका रहा है।’
30 सितंबर को समाप्त तिमाही में विप्रो के प्रदर्शन में खासा सुधार दिखा, लेकिन आंकड़े काविड-19 के पहले स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। कंपनी की शुद्ध आय सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत तेजी के साथ 2,484 करोड़ रुपये रही। क्रमागत आधार पर इसमें 3.9 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई। कंपनी का समेकित राजस्व 15,100 करोड़ रुपये रहा और सालाना आधार पर यह लगभग सपाट रहा। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 1.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कंपनी के आईटी सेवा कारेाबार का परिचालन मार्जिन आलोच्य तिमाही में 19.2 प्रतिशत रहा। इसमें सालाना  पिछली तिमाही के मुकाबले 20 आधार अंक और सालाना आधार पर 110 आधार अंक का सुधार दिखा। तीसरी तिमाही से विप्रो ने राजस्व अनुमान भी देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके आईटी सेवा कारोबार का राजस्व 2,02.2 से 2,06.2 करोड़ डॉलर के बीच रह सकता है। कंपनी ने कहा कि कारोबार वृद्धि को लेकर तस्वीर अब पहले से अधिक साफ लग रही है।
विप्रो के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक थीरे डेलापोर्ट ने कहा, ‘दूसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। राजस्व और मुनाफा दोनों के आंकड़े सुधरे हैं। नकदी सृजन भी ठीक रहा है और आगे हमारे सामने जो अवसर दिख रहे हैं उन्हें देखकर हम खासे उत्साहित हैं।’

First Published : October 13, 2020 | 11:15 PM IST