कंपनियां

Go First में निवेश करेगा वाडिया समूह

प्रैट ऐंड व्हिटनी द्वारा इं​जन आपूर्ति में विलंब और कोविड-19 की वजह से हवाई यातायात प्रभावित होने से एयरलाइन का नुकसान बढ़ गया था।

Published by
दीपक पटेल
Last Updated- December 25, 2022 | 11:10 PM IST

वाडिया समूह अपनी मॉरिशस ​स्थित इकाई बेमैंको इन्वेस्टमेंट्स के जरिये एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) में 510 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वित्त वर्ष 2023 में, गो फर्स्ट ने अपनी नकदी ​किल्लत दूर करने के लिए सरकार की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) के तहत 203.5 करोड़ रुपये के दो ऋण लिए हैं। अक्टूबर में, आईपीओ लाने वाली गो फर्स्ट ने कहा था कि उसकी शुद्ध ऋण वित्त वर्ष 2022 में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 1,807.91 करोड़ रुपये हो गया था।

प्रैट ऐंड व्हिटनी द्वारा इं​जन आपूर्ति में विलंब और कोविड-19 की वजह से हवाई यातायात प्रभावित होने से एयरलाइन का नुकसान बढ़ गया था। कंपनी को वित्त वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2020 में 870.48 करोड़ रुपये तथा 1,270.92 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 16 दिसंबर को हुई अपनी आम बैठक में, गो फर्स्ट ने कंपनी के 0.01 प्रतिशत अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर (सीसीपीएस) के जरिये कोष जुटाने का प्रस्ताव रखा।

गो फर्स्ट दो अलग अलग निर्गमों के जरिये तरजीही आधार पर 510 रुपये जुटाएगी। वाडिया समूह की इकाई बेमैंको इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ये सीसीपीएस 12 महीने के अंदर आवंटित करेगी।  आवंटित होने पर, सीसीपी को 75 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर की कीमत पर 5 साल बाद इ​क्विटी शेयर में तब्दील किया जाएगा, जिसका मतलब है कि 10 रुपये अंकित मूल्य के 15 सीसीपी प्रत्येक 10 रुपये वाले दो इ​क्विटी शेयरों में तब्दील होंगे।

यह भी पढ़ें:Hind Zinc करेगी 10,000 करोड़ का हरित ऊर्जा में निवेश

कंपनी द्वारा सीसीपीएस के जरिये जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा। प्रस्तावित सीसीपीएस निर्गमों के प्रयास में, कंपनी की 500 करोड़ रुपये की मौजूदा शेयर पूंजी (450 करोड़ रुपये इ​क्विटी शेयर पूंजी और 50 करोड़ रुपये तरजीही शेयर पूंजी में) बढ़कर 960 करोड़ रुपये हो गई थीं।  गो फर्स्ट के बेड़े में 57 विमान हैं। इनमें करीब 40 प्रतिशत पीऐंडडब्ल्यू के इंजनों की आपूर्ति में विलंब की वजह से परिचालन में नहीं हैं।

First Published : December 25, 2022 | 11:10 PM IST