देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर की ओर से कारों की कीमतों में कटौती की पेशकश किए जाने के बाद महिन्द्रा-रेनो, होंडा सिएल कार्स इंडिया (एचएससीआई) और हिन्दुस्तान मोटर्स जैसी कंपनियां भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं।
महिन्द्रा-रेनो ने अपनी कार लोगान की कीमत में 60,000 रुपये की कमी करने की घोषणा कर दी है। हाल में सरकार की ओर से केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सेनवैट) में 4 फीसदी की कटौती का लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाने के लिए कंपनियों ने अपने वाहन की कीमतों में छूट देने का फैसला किया है।
महिन्द्रा रेनो के मुख्य अधिकारी नलिन मेहता ने कहा, ‘हम बुधवार से कार पर 60,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रहे हैं।’
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक लोगान की कीमतों में कमी सीमित अवधि के लिए की गई है। मौजूदा समय में कार के 1.4 जीएल (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 4.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) है जो अब 4.12 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। इसी तरह वैरिएंट 1.5 डीएलई की कीमत 5.15 लाख रुपये होगी।
एचएससीआई भी इस मामले में पीछे नहीं रही है। होंडा मोटर (जापान) और सिएल लिमिटेड (भारत) के संयुक्त उपक्रम एचएससीआई ने अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में 19,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक की कमी करने की घोषणा की है।
एचएससीआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी एम. ताकेदगावा ने कहा, ‘हम सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं। शुल्क में कटौती से उपभोक्ताओं की मांग में इजाफा होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक असर दिखेगा। हम शुल्क में कटौती से होने वाले लाभ को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं।’
हिन्दुस्तान मोटर्स ने भी भारत में मित्सुबिशी वाहनों की कीमत 1.19 लाख रुपये तक घटा दी है। कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि यह कटौती लेंसर, केडिया, पजैरो, आउटलेंडर पर गई है।
हीरो होंडा और बजाज ऑटो ने भी घटाए दाम
देश की प्रमुख दो दोपहिया निर्माता कंपनियों हीरो होंडा और बजाज ऑटो ने अपने वाहनो की कीमतों में कमी करने का ऐलान कर दिया है। भारत की दोपहिया वाहन निर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी हीरो होंडा ने अपने वाहनों की कीमतों में 1000 रुपये से 2000 रुपये के बीच कटौती करने का फैसला किया है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में कमी की है। कंपनी ने दोपहिया के विभिन्न मॉडलों पर 2100 रुपये और तिपहिया की कीमत में 4400 रुपये तक की कमी कर दी है।