उच्च शिक्षा स्टार्टअप अपग्रेड ने वीडियो-आधारित लर्निंग सॉल्युशन प्लेटफॉर्म इम्पार्टस का अधिग्रहण किया है और इस खरीदारी के लिए 150 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्घता जताई है।
इस अधिग्रहण के बाद, इम्पार्टस अपग्रेड के इकोसिस्टम में शामिल हो गई है और उसके नाम बदलकर ‘अपग्रेड कैम्पस’ किया गया है। इंटिग्रेटेड सॉल्युशन में अपने लर्निंग टूल्स एवं कंटेंट के साथ अपग्रेड कैम्पस उच्च शिक्षा संस्थानों और कॉलेज छात्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। वह वित्त वर्ष 2022 में 85 करोड़ रुपये राजस्व की संभावना देख रही है। अपग्रेड के चेयरमैन एवं सह-संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, ‘हमारी विलय-अधिग्रहण रणनीति करियर इकोसिस्टम निर्माण और भारत को दुनिया की शैक्षिक राजधानी बनने में मदद मुहैया कराने पर केंद्रित है। अपने विजन को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड कैम्पस विश्वविद्यालय शिक्षा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगा और भारत के युवाओं को रोजगार योग्य कौशल सीखने में मदद प्रदान करेगा।’ अपग्रेड ने इस अधिग्रहण और इस साल अपने विलय-अधिग्रहण प्रयासों के विकास के लिए 350-500 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है। अल्पावधि पाठ्यक्रमों, विदेश में अध्ययन और करियर काउंसिलिंग ऐसे कुछ मुख्य क्षेत्र हैं जिनमें वह विस्तार पर ध्यान दे रही है।
स्टार्टअप ने पिछले साल दिसंबर में रिक्रूटमेंट और स्टाफिंग सॉल्युशन कंपनी रिक्रूट इंडिया का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण से अपग्रेड को 100 से ज्यादा नियुक्ति विश्लेषकों का नेटवर्क खड़ा करने में मदद मिली है।
