रॉनी स्क्रूवाला की तरफ से स्थापित उच्च शिक्षा क्षेत्र के स्टार्टअप ‘अपग्रेड’ ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 1,200 करोड़ रुपये की सालाना राजस्व दर (एआरआर) हासिल की है।
पिछले साल इस स्टार्टअप ने 100 प्रतिशत राजस्व वृद्घि दर्ज की और अब 2021 के लिए उसने 150 प्रतिशत राजस्व वृद्घि का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने मार्च 2021 के महीने में 100 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। स्क्रूवाला ने कहा, ‘हम मुख्य व्यवसायों से वृद्घि की मदद से आगामी तिमाही में भरपाई की स्थिति में आ जाएंगे। हमारे मुख्य व्यवसाय कामकाजी पेशेवरों को कौशल मुहैया कराने, स्नातकोत्तर डिग्री के लिए प्रोत्साहित करने और भारतीय तथा विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ भागीदारी से जुड़े हुए हैं।’
बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर से प्राप्त वित्तीय आंकड़े के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 79 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2019 में यह 43 करो ड़ रुपये था। उन्होंने कहा, ‘कई लोगों का कहना है कि 2020 एडटेक के लिए महामारी वाला वर्ष था, लेकिन इसके विपरीत मैं स्पष्ट रूप से यह कह सकता हूं कि जब महामारी समाप्त होगी तो उच्च शिक्षा अपने लोकप्रिय स्तर पर फिर से पहुंच जाएगा। अपग्रेड में, हम इस पर ध्यान दे रहे हैं कि अगले कई दशकों तक क्या बदलाव नहीं आएगा- ऑनलाइन और लाइफलॉन्गर्निंग का भविष्य। इससे हमें दुनिया के लिए एक वैश्विक कंपनी के निर्माण की अनुमति मिली है।’
वर्ष 2015 में स्क्रूवाला, मयंक कुमार, फल्गुन कोमपल्ली और रविजोत द्वारा स्थापित इस कंपनी ने 2026 तक 2 अरब डॉलर के राजस्व का लक्ष्य रखा है। स्क्रूवाला ने कहा, ‘वर्ष 2021 और 2022 में, हम लाइफलॉन्गलर्निंग में सभी डॉट्स को लिंक करेंगे, और यह प्रक्रिया कॉलेज में प्रवेश करने वालों से लेकर सेवानिवृति तक के रास्ते संबंधित होगी। अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार और महत्वपूर्ण अधिग्रहणों से हमें 2021 में राजस्व वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’
अपग्रेड अगले 50 दिनों में दो स्टार्टअप खरीदने की प्रक्रिया में है और इससे कंपनी की वृद्घि को मदद मिलेगी। उसने पिछले साल दिसंबर में रिक्रूटमेंट एवं स्टाफिंग सॉल्युशन कंपनी रिक्रूट इंडिया का अधिग्रहण किया था।