उड़ान ने की ईसॉप्स की पेशकश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:21 AM IST

देश की सबसे बड़ी बिजनेस टु बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान अपने कर्मचारियों को करीब 175 करोड़ रुपये के ईसॉप्स (एम्पलॉयी स्टॉक ऑनरशिप प्लान) लिक्विडिटी प्लान की पेशकश कर र ही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह प्रगति ऐसे समय में देखने को मिली है जब बेंगलूरु की फर्म महामारी के बीच अपने फूड, लाइफस्टाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार में भारी बढ़ोतरी दर्ज कर रही है। इस महामारी के कारण लोग ई-कॉमर्स को तेजी से अपना रहे हैं।
कर्मचारियों को लिखे पत्र में कंपनी के संस्थापक आमोद मालवीय, सुजित कुमार और वैभव गुप्ता ने कहा, अग्रणी निवेशकों ने द्वितीयक शेयर खरीद कार्यक्रम के जरिए संगठन की आगे की राह में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई है।
इस पत्र में कहा गया है, हम इस मौके पर अपने कर्मचारियों को पुरस्कृत करना चाहते हैं, जिन्होंने पिछले कई महीनों व वर्षों से लगतार काम किया है और हम उन्हें ईसॉप्ट लिक्विडिटी ऑफर 2021 के जरिए परिसंपत्ति सृडन का मौका दे रहे हैं। हम उनकी सुदृढ़ता व साहस से उत्साहित हैं। सभी सक्रिय कर्मचारी (जो नोटिस की अवधि में नहीं हैं) इस कार्यक्रम में भागीदारी के योग्य होंगे।
पत्र ने कहा गया है, ‘आप सभी के बिना और आपके उल्लेखनीय योगदान के बिना उड़ान की यात्रा संभव नहीं होगी। हमारी ईसॉप्स योजना और कार्यक्रम में इसकी झलक मिलती है।’
संस्थापकों ने मौजूदा वैश्विक महामारी के दौर में कारोबारियों को समर्थ बनाने और सहयोगियों की मदद करने के लिए कर्मचारियों के आगे आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि आप में से कई ने अपने स्वास्थ्य या किसी प्रियजन के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को करीबी से देखा है। हम में से कई ने इस संकट के दौरान अपने किसी प्रियजन को खो दिया है।’
उड़ान ने कहा कि कर्मचारियों ने देश में व्यापार के तरीके को बदलने और भारत में कारोबार को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने कर्मचारियों को उनके निरंतर प्रयास और उल्लेखनीय योगदान के लिए ईसॉप्स को भुनाने के कार्यक्रम के जरिये कमाई करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस अभूतपूर्व
समय में उनके लचीलेपन और समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।’
अमेरिका की अनुसंधान फर्म बर्नस्टीन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि उड़ान सहित बी2बी ई-कॉमर्स कंपनियां भारत में 1 लाख करोड़ डॉलर के उपभोक्ता खुदरा बाजार में उथल-पुथल मचा सकती हैं।
साल 2020 में फूड, लाइफस्टाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कारोबारी श्रेणियों में देश भर के विक्रेताओं की संख्या 1,550 से अधिक रहीं। इनमें मुख्य तौर पर भारत यानी छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेता शामिल हैं। पिछले साल उड़ान प्लेटफॉर्म पर इन विक्रेताओं में से प्रत्येक का कुल कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक रहा। उड़ान का दैनिक फूड कारोबार का आकार 8,000 टन के पार पहुंच चुका है जो उसे देश की सबसे बड़ी ग्रोसरी कंपनी बनाती है।
 

First Published : April 29, 2021 | 11:56 PM IST