भारत में लगभग 2,500 ट्रैवल कंपनियों ने जेट एयरवेज की टिकटें न बेचने का फैसला लिया है।
इन कंपनियों में आइटा ट्रैवल एजेंट और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियां जैसे मेकमाई ट्रिप, क्लियर ट्रिप, यात्रा और ईजीगो भी शामिल हैं, जो 4 दिसंबर से विमानन कंपनी की टिकटें नहीं बेचेंगी।
ट्रैवल कंपनियों के इस फैसले का असर विमानन कंपनी को यात्रियों से होने वाली 85 प्रतिशत आय पर पड़ेगा।
ट्रैवल कंपनियों का यह फैसला एक बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें 6 संघों भारतीय ट्रैवल एजेंटों के महासंघ (टीएएफआई), भारतीय ट्रैवल एजेंट संघ (टीएएए), भारतीय आइटा एजेंट संघ (आईएएआई), भारतीय टूर ऑपरेटर संघ (आईएटीओ), भारतीय घरेलू टूर ऑपरेट संघ (एडीटीओआई) और भारतीय एंटरप्राइजिंग ट्रैवल संघ (ईटीएए) शामिल थी।
ये आइटा के लगभग 2,800 से भी अधिक ट्रैवल एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
इसके अलावा इसमें मेकमाईट्रिप और क्लियरट्रिप जैसे कई ट्रैवल पोर्टल भी हैं। एजेंटों ने यह फैसला लिया है कि जेट एयरवेज की टिकटें नहीं बेचेंगे।