facebookmetapixel
अमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?

LIC के निवेश वाली Smallcap कंपनी फंड जुटाने की तैयारी में, ₹40 से भी कम है शेयर की कीमत

अगर पिछले एक साल की बात करें तो Paisalo Digital के शेयर में 50% की गिरावट देखी गई है, जबकि दो साल की अवधि में इसने 27% का रिटर्न दिया है।

Last Updated- April 04, 2025 | 3:59 PM IST
Fundraising

BSE की स्मॉलकैप कंपनी Paisalo Digital Ltd जल्द ही फंड जुटाने की घोषणा कर सकती है। यह कंपनी वित्तीय सेवाओं (Financial Services) से जुड़ी है और इसके शेयर की कीमत ₹40 से कम है। खास बात यह है कि LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने भी इसमें निवेश किया हुआ है। शुक्रवार को यह शेयर 1% की बढ़त के साथ ₹35.50 पर BSE पर खुला, लेकिन बाद में गिरावट आई और कारोबार के अंत तक 4.60% लुढ़ककर ₹33.42 पर कारोबार करता नजर आया।

शेयर में उतार-चढ़ाव, फंड रेजिंग पर बोर्ड की मीटिंग

Paisalo Digital के 12 लाख से ज्यादा शेयर आज ट्रेड हुए। यह शेयर पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रहा था, लेकिन आज इसमें गिरावट आई। यह 5-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अगले हफ्ते बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें इक्विटी शेयर या अन्य योग्य सिक्योरिटीज जारी कर फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा। यह फंड रेजिंग प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल इश्यू या अन्य तरीकों से हो सकती है। हालांकि, इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी जरूरी होगी।

Paisalo Digital: क्या करती है यह कंपनी?

Paisalo Digital मुख्य रूप से स्व-नियोजित (Self-employed) लोगों और छोटे बिजनेसों को लोन देने का काम करती है। इस NBFC का कुल मार्केट कैप ₹3,014.88 करोड़ है।

LIC और SBI Life का निवेश

Trendline डेटा के अनुसार, LIC के पास इस कंपनी के 8,473,644 शेयर (1.4% हिस्सेदारी) हैं। वहीं, SBI Life Insurance के पास 62,114,267 शेयर (9.9% हिस्सेदारी) है।

शेयर का परफॉर्मेंस

अगर पिछले एक साल की बात करें तो Paisalo Digital के शेयर में 50% की गिरावट देखी गई है, जबकि दो साल की अवधि में इसने 27% का रिटर्न दिया है। हालांकि, अगर लंबी अवधि पर नजर डालें तो पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 280% तक बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है।

First Published - April 4, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट