संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कंपनियों से हर सप्ताह कम से कम 10,000 नए 5जी टावर लगाने को कहा था। इस घटनाक्रम से अवगत उद्योग सूत्रों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य निकट भविष्य में हासिल करना चुनौतीपूर्ण है। हालांकि उनका कहना है कि यह संख्या मौजूदा 2,500 टावर प्रति सप्ताह से धीरे धीरे बढ़ाई जानी चाहिए।
वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर का दायरा बढ़ाने में दूरसंचार कंपनियों की हरसंभव मदद करने को तैयार है, इसलिए 5जी पेशकश की गति बरकरार रखी जानी चाहिए। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘दूरसंचार कंपनियों से मैं एक अनुरोध करना चाहता हूं। हम अभी प्रति सप्ताह लगभग 2,500 बेस ट्रांससीवर स्टेशन (बीटीएस) या टावर लगा रहे हैं।
यह संख्या काफी कम है। हमें प्रति सप्ताह कम से कम 10,000 बीटीएस लगाने की जरूरत होगी।’ बीटीएस किसी मोबाइल नेटवर्क में टावर के स्वरूप में फिक्स्ड रेडियो ट्रांससीवर होता है। हालांकि नए 5जी रेडियो मौजूदा टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर में शामिल किए जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में 10,000 बीटीएस लगाने का लक्ष्य संभव नहीं होगा। उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जैसा कि अनुमान था, हमें अभी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। टावर लगाने की रफ्तार बढ़ेगी। लेकिन निकट भविष्य में प्रति सप्ताह 10,000 का आंकड़ा कठिन है।’ दूरसंचार विभाग के अनुसार, अब तक करीब 8,000 बीटीएस लगाए गए हैं।
