जोमैटो के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने क्विक कॉमर्स पर जो दांव लगाया था उसे अंतत: विश्लेषण फर्मों ने भी सही ठहराया है। जेफरीज ने ब्लिंकइट पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि हमारा मानना है कि क्विक कॉसर्म कोई उन्माद नहीं है बल्कि यह 30 मिनट में डिलिवरी अभी बरकरार रहेगी। विश्लेषण फर्म ने यह भी माना है कि शुरुआती चरण में लाभप्रदता सहित कई मोर्चों पर अनिश्चितता दिख सकती है।
जेफरीज को यह देखकर भी आश्चर्य हुआ कि आम धारणा के विपरीत क्विक कॉमर्स के तहत ऑर्डर मूल्य कहीं अधिक था। जेफरीज की रिपोर्ट एनसीआर में ब्लिंकइट के एक डार्क स्टोर के दौरे पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार, जिस स्टोर का दौरा किया गया उसमें औसत ऑर्डर मूल्य 700 रुपये था जबकि कंपनी का औसत ऑर्डर मूल्य 580 रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘क्विक कॉमर्स के बारे में शुरुआती धारणा स्टॉक कीपिंग यूनिट (एसकेयू) के आकार पर आधारित थी क्योंकि ग्राहक टॉप-अप के लिए क्विक कॉमर्स पर भरोसा करेंगे। हालांकि हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि गेहूं, चावल, डिटर्जेंट आदि कई उत्पादों के बड़े पैक भी ऑर्डर में शामिल थे। इससे पता चलता है कि क्विक कॉमर्स का दायरा महज छोटी-मोटी खरीदारी तक ही सीमित नहीं है।’
ब्लिंकइट के उत्पाद पोर्टफोलियो का दायरा काफी विस्तृत है और इसमें पारंपरिक उत्पादों के अलावा पेट केयर, स्टेशनरी, बोर्ड गेम्स, अप्लायंसेज आदि शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘प्रथम दृष्टिया ब्लिंकइट के पोर्टफोलियो का दायरा डुंजो, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो के मुकाबले व्यापक है।’ हाल में जोमैटो ने 4,447 करोड़ रुपये में ब्लिंकइट का अधिग्रहण किया था। हालांकि ब्लिंकइट के अधिग्रहण के लिए कंपनी को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है लेकिन लाभप्रदता के बारे में शेयरधारक काफी आशंकित थे।