facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Tesla की भारत में एंट्री को लेकर बड़ी खबर, पुरानी बुकिंग्स का हो रहा रिफंड

Elon Musk के नेतृत्व वाली Tesla Inc. पुराने Model 3 वर्जन के बंद होने के कारण यह रिफंड कर रही है।

Last Updated- April 26, 2025 | 9:55 AM IST
Tesla's CEO Elon Musk
Tesla CEO Elon Musk (File Photo)

Tesla Inc. का भारत कार्यालय ने भारत में अपने Model 3 के शुरुआती बुकर्स को बुकिंग राशि वापस करनी शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा देखे गए ईमेल्स के मुताबिक, कंपनी ने 2016 में किए गए रिजर्वेशन को रिफंड करना शुरू कर दिया है। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अब भारत में अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू करने के करीब है।

Tesla की ओर से ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है, “हम फिलहाल आपकी बुकिंग राशि वापस करना चाहते हैं। जब हम भारत में अपने ऑफर्स को अंतिम रूप देंगे, तब हम फिर से बाजार में आपसे संपर्क करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे लॉन्च और डिलीवरी के समय आप हमारे साथ फिर जुड़ेंगे।”

Elon Musk के नेतृत्व वाली Tesla Inc. पुराने Model 3 वर्जन के बंद होने के कारण यह रिफंड कर रही है।

Tesla के डोमेन से भेजे गए ये ईमेल्स संकेत देते हैं कि कंपनी भारत में उच्च इम्पोर्ट ड्यूटी को लेकर वर्षों से चली आ रही अड़चनों के बाद अब भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही है।

मस्क ने हाल ही में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे। यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब भारत और अमेरिका के बीच एक नए व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, जिसमें कारों पर टैरिफ घटाने पर भी चर्चा हो रही है।

अगर भारत में टैरिफ स्ट्रक्चर को ज्यादा अनुकूल बनाया गया, तो यह टेस्ला की दीर्घकालिक योजनाओं को नया आकार दे सकता है। गौरतलब है कि बीते साल टेस्ला की वैश्विक वाहन डिलीवरी में एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार गिरावट दर्ज की गई, जबकि चीन की BYD कंपनी टेस्ला के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।

टेस्ला के एशिया-प्रशांत (APAC) कार्यालय को भेजे गए ईमेल का भारत के कारोबारी घंटों के बाहर तुरंत जवाब नहीं मिला।

भारत के लिए टेस्ला कारों की सड़क पर मौजूदगी बढ़ती समृद्धि वाले अपर मिडिल क्लास को आकर्षित कर सकती है। हालांकि, इसका खतरा भी है कि इससे देशी कार निर्माताओं पर असर पड़ेगा, जो देश भर में हजारों लोगों को रोजगार देते हैं।

First Published - April 26, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट