facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

अवांछित SMS रोकने का इंतजाम करें टेलीकॉम कंपनियां: TRAI

ट्राई ने कहा, ‘कई बार यूटीएम फर्जी लिंक और टेलीफोन नंबर वाले संदेश भेजकर ग्राहकों को अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए फंसाते हैं।’

Last Updated- June 13, 2023 | 10:59 PM IST
spam calls

दूरसंचार नियामक ट्राई (Trai)) ने वाणिज्यिक संदेश के लिए गैर-पंजीकृत फर्मों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी दूरसंचार कंपनियों को कृत्रिम मेधा (AI) और मशीन लर्निंग पर आधारित प्रणाली लगाने का निर्देश दिया है।

ट्राई ने मंगलवार को कहा कि दूरसंचार कंपनियों को इन निर्देशों का पालन करने और उठाए गए कदमों के बारे में 30 दिन के भीतर सूचित करने को भी कहा गया है।

वाणिज्यिक संदेश भेजने के लिए दूरसंचार कंपनियों के पास पंजीकरण नहीं कराने वाली इकाइयों पर लगाम कसने के लिए एआई और मशीन लर्निंग पर आधारित यूसीसी पहचान प्रणाली लगानी होगी।

यूसीसी का आशय अनचाहे वाणिज्यिक संचार से है। ट्राई के मुताबिक, वाणिज्यिक संचार भेजने के लिए 10 अंक के मोबाइल नंबर का उपयोग करने वाली इकाइयां गैर-पंजीकृत टेलीमार्केटर्स (यूटीएम) कही जाती हैं। हालांकि, तंग करने वाले अनचाहे संदेशों पर लगाम के लिए उठाए गए कुछ कदमों से पंजीकृत टेली-मार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ शिकायतों में कमी आई है लेकिन यूटीएम के खिलाफ अब भी यूसीसी से जुड़ी शिकायतें लगातार आ रही हैं।

ट्राई ने कहा, ‘कई बार यूटीएम फर्जी लिंक और टेलीफोन नंबर वाले संदेश भेजकर ग्राहकों को अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए फंसाते हैं।’

First Published - June 13, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट