सत्यम कंप्यूटर की 20 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए आईटी कंपनी टेक महिंद्रा की खुली पेशकश 12 जून को आएगी। यह पेशकश एक जुलाई 2009 को बंद होगी।
सत्यम कंप्यूटर के शेयरधारकों के लिए जारी सार्वजनिक सूचना में टेक महिंद्रा ने यह जानकारी दी है। सूचना में कहा गया है कि टेक महिंद्रा सत्यम के 19.90 करोड़ शेयर खुली पेशकश के जरिए 58 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर खरीदना चाहती है।
खुली पेशकश के पूरा होने के बाद सत्यम में टेक महिंद्रा की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत हो जाएगी। टेक महिंद्रा की इकाई कोटक महिंद्रा कैपिटल ने वेंटरबे कंसलटेंट्स की ओर से यह घोषणा की।
पिछले सप्ताह टेक महिंद्रा ने अन्य दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए सत्यम में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की बोली जीती थी।
