टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल नहीं है।
सीआईआई की ओर से आयोजित एक सम्मेलन के दौरान टीसीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी एस. महालिंगम ने कहा, ‘हम इस पर (सत्यम कंप्यूटर के लिए बोली लगाने पर) विचार नहीं कर रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि सत्यम कंप्यूटर के निदेशक बोर्ड ने अग्रणी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से 6-7 रुचि पत्र प्राप्त किए हैं। सत्यम कंप्यूटर में रुचि दिखाने वाली कंपनियों में एलऐंडटी, महिन्द्रा समूह, हिंदुजा, आईगेट और स्पाइस कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
