जगुआर एवं लैंड रोवर (जेएलआर) के अधिग्रहण के लिए जुटाए गए कर्ज को चुकाने के लिए संकट से जूझ रही टाटा मोटर्स सार्वजनिक उधारी के जरिए 2,704.07 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है।
कंपनी ने 13.5 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश की है। कंपनी ने सार्वजनिक घोषणा में कहा है कि नियामक ने उसे शेयरधारकों से 772.59 करोड़ रुपये और आम जनता से 1,931.48 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने बताया, ‘यह ओपन एंडेड स्कीम है जिसकी समय सीमा नहीं है। निवेशक तब तक निवेश कर सकते हैं जब तक कंपनी स्कीम बंद करने की घोषणा नहीं करती है।’
गौरतलब है कि कंपनी ने दिसंबर, 2008 में एक साल की अवधि के लिए 20,000 रुपये तक न्यूनतम सार्वजनिक जमा पर 10 फीसदी की ब्याज दर, दो वर्ष के लिए 10.5 फीसदी और तीन वर्ष के लिए 11 फीसदी की ब्याज दर देने की पेशकश की थी।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों एवं कंपनी के शेयरधारकों और कर्मचारियों को निवेश पर 0.5 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर देने की घोषणा की है।