facebookmetapixel
कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं? RBI के ‘सचेत’ पोर्टल पर पहले करें वेरिफाई, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान35% का तगड़ा डिविडेंड! सरकारी तेल कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेAI क्रांति के बीच पहला बड़ा झटका! कौन है फेल होने वाला स्टारटअप?Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमके

TATA ग्रुप की यह कंपनी ₹2,000 करोड़ तक का जुटाएगी फंड, 19 मार्च को करेगी फैसला, इन चीजों में खर्च होगा पैसा

बता दें कि ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने पहले ही कंपनी को "BUY" रेटिंग दी है और शेयर का प्राइज टारगेट 861 रुपये तय किया है।

Last Updated- March 15, 2025 | 12:51 PM IST
TATA

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बीते दिनों स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसका बोर्ड 19 मार्च, बुधवार को बैठक करेगा। इस बैठक में 2,000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा। कंपनी यह राशि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके जुटाएगी। ये डिबेंचर रेटेड, लिस्टेड, अनसिक्योर्ड और रिडीमेबल होंगे, जिन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पिछले साल मार्च और मई में इस फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। कंपनी ने बताया कि इस पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा। इसमें रिसर्च और डेवलपमेंट, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और वर्किंग कैपिटल जैसी जरूरतें शामिल हैं। 19 मार्च की बैठक में NCD के नियम और शर्तों पर और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) ने हाल ही में विश्लेषकों से मुलाकात में भरोसा दिलाया कि टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover – JLR) चौथी तिमाही में 10% का ईबीआईटी मार्जिन हासिल कर लेगी। साथ ही, वित्तीय वर्ष के अंत तक JLR नेट डेट फ्री हो जाएगी। CFO ने यह भी कहा कि अमेरिकी बाजार में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है, जबकि चीन में जेएलआर के जरिए टाटा मोटर्स बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

ब्रोकरेज फर्म ने दी “BUY” रेटिंग

न्यूज वेबसाइट cnbctv18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा मोटर्स के लिए वित्तीय वर्ष 2025, 2026 और 2027 के लिए अनुमान जताया है। नोमुरा के मुताबिक, 2025 में वॉल्यूम ग्रोथ स्थिर रहेगी, 2026 में 4% और 2027 में 6% साल-दर-साल बढ़ोतरी होगी।

नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर “BUY” रेटिंग दी है और शेयर का प्राइज टारगेट 861 रुपये तय किया है। अभी कंपनी का शेयर वित्तीय वर्ष 2027 के एंटरप्राइज वैल्यू टू EBITDA (Enterprise Value to EBITDA) के 4.7 गुना पर ट्रेड कर रहा है।

टाटा मोटर्स के शेयरों में हाल ही में 52 हफ्तों के निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी देखी गई है। हालांकि, गुरुवार को शेयर 2% गिरकर 654.7 रुपये पर बंद हुआ। जुलाई 2024 में यह शेयर अपने उच्चतम स्तर 1,179 रुपये पर था, जिसके बाद से यह 40% से ज्यादा नीचे आ चुका है। निवेशकों और बाजार की नजर अब 19 मार्च की बैठक पर टिकी है, जहां फंड जुटाने की योजना पर और स्पष्टता मिलेगी।

First Published - March 15, 2025 | 12:46 PM IST

संबंधित पोस्ट