कंपनियां

टाटा मोटर्स की बिक्री में आई 2 फीसदी की कमी, मई में बिके 74,973 वाहन

Published by
भाषा   
Last Updated- June 01, 2023 | 6:34 PM IST

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में 1.62 प्रतिशत घटकर 74,973 इकाई रही है। कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 76,210 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 73,448 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 74,755 इकाई रही थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 45,878 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल मई में 43,341 इकाई रही थी।

पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहन (अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित) 66 प्रतिशत बढ़कर 3,505 इकाई से 5,805 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि मई में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 28,989 इकाई रह गई।

First Published : June 1, 2023 | 6:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)