कंपनियां

Tata Motors अगले कुछ वर्षों में बढ़ेगी हरित भविष्य की ओर : चन्द्रशेखरन

चन्द्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स कई चुनौतीपूर्ण वर्षों से पार पाने के बाद मजबूत स्थिति की ओर बढ़ना शुरू कर रही है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- June 28, 2023 | 9:26 PM IST

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N.Chandrasekaran) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कई चुनौतीपूर्ण वर्षों को पार करने के बाद वाहन कंपनी मजबूत स्थिति में आ गई है और अगले कुछ वर्षों में हरित भविष्य की ओर बढ़ेगी।

कंपनी ने तीन साल घाटे के बाद मई में 2,689 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। मंगलवार रात जारी की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की राह पर है कि उसकी कुल बिक्री में 50 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का हो।

चन्द्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स कई चुनौतीपूर्ण वर्षों से पार पाने के बाद मजबूत स्थिति की ओर बढ़ना शुरू कर रही है।

First Published : June 28, 2023 | 9:26 PM IST