टाटा कैपिटल प्रमुख बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन की इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स में अल्पांश हिस्सेदारी लेगी। बेंगलूरु की इस कंपनी ने बताया कि टाटा कैपिटल 3 करोड़ डॉलर में बायोकॉन बायोलॉजिक्स में 0.85 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। ताजा दौर का इक्विटी निवेश बायोकॉन बायोलॉजिक्स के करीब 3.5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर किया जाएगा।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के सीईओ क्रिस्टियन हैमचर ने कहा, ‘यह इक्विटी निवेश मूल्य के खुलासे की ओर उठाया गया हमारा अगला कदम है। आरऐंडडी में विवेकपूर्ण निवेश और उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण बुनियादी ढांचे के मद्देनजर हम वित्त वर्ष 2022 तक 1 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित करने और अपने बायोसिमिलर पोर्टफोलियो के जरिये 50 लाख रोगियों की सेवा करने के लक्ष्य तक पहुंचने के प्रति आश्वस्त हैं।’ इस लेनदेन के बाद बायोकॉन बायोलॉजिक्स में बायोकॉन की हिस्सेदारी 95.25 फीसदी रह जाएगी। यह कंपनी की उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत अगले कुछ महीनों में 20 से 30 करोड़ जुटाने की योजना है क्योंकि बायोकॉन अपनी इस सहायक इकाई के मूल्यांकन के खुलासे के लिए अगले तीन वर्षों में आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इससे पहले जनवरी में घरेलू पीई फंड ट्रू नॉर्थ ने करीब 7.5 करोड़ डॉलर में बायोकॉन बायोलॉजिक्स की 2.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।
बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने इससे पहले बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा था कि कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाने वाली कुछ अन्य निजी इक्विटी फर्मों से बातचीत कर रही है।
