आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगी सुपर किंग्स की रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:01 AM IST

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की मालिक कंपनी एसीसी सीमेंट ने तय किया है वह लीग खत्म होने के बाद भी सीएसके ब्रांड को बरकरार रखेगी।


कंपनी इसको बनाये रखने के लिए ऑनलाइन और अन्य कुछ गतिविधियों को चलाने की तैयारी कर रही है। इंडिया सीमेंट्स के संयुक्त अध्यक्ष (विपणन) आर पी सिंह का कहना है कि हम आईपीएल का सत्र समाप्त होने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स ब्रांड को जारी रखेंगे। इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू की जाएंगी। इस नये अवसर से कंपनी को साल भर आमदनी भी होती रहेगी।

इसके अलावा कंपनी जिला स्तर पर भी टी-20 क्रि केट टूर्नामेंट कराना चाहती है। चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मैच 24 मई को खेलेगी। मैच के बाद कंपनी स्टेडियम में अपनी नई योजनाओं के बारे में बारे में घोषणा करेगी।

सिंह ने बताया कि हम टीम की टी शर्ट और जर्सी को बाजार में बेचने के लिए उतारेंगे। इसके अलावा 300 रुपये की कीमत की रेंज में मग, कैप और दूसरे छोटे उत्पाद भी बेचेंगे जिनको लोग उपहार देने के बतौर भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा टीम के तीन सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई तीन क्रिकेट बॉल का पैक बेचने की भी कंपनी की योजना है।

साथ ही कंपनी कुछ और  उत्पाद बाजार में ला सकती है। कंपनी के उत्पाद ई बे जैसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टलों पर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स की अधिकृत वेबसाइटट से भी अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहती है। कंपनी टीम के प्रशंसकों को  वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन देकर कमाई करेगी। इसमें भी तीन तरह की श्रेणियां बनाई गई हैं।

सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम नाम की इन योजनाओं का सदस्य बनने के लिए उनके मुताबिक ही शुल्क रखा गया है। जो जितना ज्यादा खर्च करेगा उसको उतनी ही सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी का सीधा और स्पष्ट संदेश आप जितने बड़े प्रशंसक हैं, उतनी महंगी सब्सक्रिप्शन लीजिए और कंपनी को फायदा पहुंचाइए। फैन क्लब में विदेशों में बसे चेन्नई के रहने वालों से लेकर जिला स्तर के क्रिकेटर भी शामिल हो सकते हैं। वैसे सिंह का कहना है कि कंपनी ने अभी तक सब्सक्रिप्शन की दर तय नहीं की है।

नई योजनाओं के बाबत सिंह कहते हैं कि हमारी योजना टी-20 फॉमेट को और आगे ले जाने की है। हम जिला स्तर पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराना चाहते हैं। इसके लिए हम स्कूलों से लेकर अलग-अलग क्रिकेट क्लबों से क्रिकेटरों को खोजेंगे। उनका कहना है कि हम 250 से 5,000 रुपये के बीच की टिकटों के जरिये प्रति मैच औसतन 2 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं। अनुमान है कि चेन्नई के स्टेडियम में 40,000 दर्शक बैठ सकते हैं।

गौरतलब है कि एसीसी सीमेंट ने चेन्नई की टीम की फ्रेंचाइजी को लगभग 164 करोड़ रुपये में हासिल की थी। कंपनी ने इस साल 36 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी शुल्क के तौर पर चुकाए हैं, तो 24 करोड़ रुपये टीम पर खर्चे हैं जबकि 7 करोड़ रुपये विज्ञापर पर खर्च किए हैं तो प्रशासनिक व्यय पर कंपनी ने 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

इसके अलावा आधिकारिक प्रायोजक सेट मैक्स से कंपनी ने 20 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा 15 करोड़ रुपये केंद्रीय प्रायोजक से, 15 करोड रुपये मुख्य प्रायोजक से, 10 करोड़ रुपये सह प्रायोजकों से और तकरीबन 12.8 करोड़ रुपये गेट मनी से कमाए हैं। इस साल कंपनी ने टीम पर 73 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि उसे 72.8 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

First Published : May 22, 2008 | 1:22 AM IST